Type Here to Get Search Results !

मुख्यमंत्री का आदेश अब पटवारी को गांव में ही निवास करना होगा, शहर से आप डाउन करने पर होगी कार्रवाई - MP NEWS

 

भोपाल - मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में 27 दिसंबर दिन बुधवार को मंत्रालय में राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने राजस्व विभाग के कार्यों और गतिविधियों की जानकारी लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने राजस्व विभाग की इस बैठक के दौरान स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अब सभी पटवारी को नियुक्ति स्थान अर्थात जिस गांव में पटवारी की नियुक्ति हुई है उसी गांव में निवास करना होगा। और ऐसा न किए जाने पर यदि गांव वालों की तरफ से पटवारी के विरुद्ध कोई शिकायत आती है तो उसे पटवारी पर कार्यवाही की जाएगी। 

मुख्यमंत्री ने राजस्व विभाग को दिए अन्य महत्वपूर्ण निर्देश

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने राजस्व विभाग को अन्य महत्वपूर्ण निर्देश दिए जिसमें, 

  • राजस्व से जुड़े कार्यों जैसे नामांतरण, बंटवारा, मालिकाना हक आदि का निराकरण करने के लिए मैदानी अमले की जवाबदेही सुनिश्चित की जाए।
  • कार्य योजना बनाकर राजस्व प्रकरणों को हल किया जाए।
  • पारदर्शिता और स्वच्छता से कार्यों का संपादन हो।
  • प्रशासन में आईटी का प्रयोग निरंतर किया जाए।
  • शिविर लगाकर नागरिकों की समस्याएं हल करें।
  • स्पॉट पर समस्याओं के समाधान की कार्यवाही हो।

आदि महत्वपूर्ण निर्देश मुख्यमंत्री जी द्वारा दिए गए।


मध्य प्रदेश से जुड़ी हुई तमाम महत्वपूर्ण समाचारों के लिए हमारी वेबसाइट DistNews के साथ जुड़े रहे।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
टेलीग्राम चैनल व्हाट्सएप ग्रुप