Type Here to Get Search Results !

अवैध कटाई का अंतर्राज्यीय गिरोह पकड़ाया, वन अमले द्वारा की गई कार्यवाही - SEONI NEWS


सिवनी - जिला अंतर्गत वन मंडल टीम द्वारा विभिन्न जगहों पर पेड़ों की अवैध कटाई के संबंध में कार्यवाही की जा रही है, वन अधिकारियों के अनुसार वन अमले की इस कार्रवाई में पेड़ों की अवैध कटाई करते हुए एक अंतर राज्य गिरोह पकड़ा गया।

वन अमले द्वारा पेंच टाईगर रिजर्व में की जा रही कार्यवाही।

दक्षिण सिवनी सामान्य वनमण्डल एवं पेंच टाईगर रिजर्व के वनक्षेत्रों में अवैध कटाई की घटनायें सामने आई थी। जिसके लिए वनमण्डल अधिकारी दक्षिण सिवनी (सा.) वनमण्डल सुदेश महिवाल एवं उपसंचालक पेंच टाईगर रिजर्व रजनीश सिंह के मार्गदर्शन वन अमले द्वारा संयुक्त टीम बनाकर अवैध कटाई पर कार्यवाही की जा रही है। 

बरघाट के जंगल में अवैध कटाई करते हुए अंतर्राज्यीय गिरोह पकड़ाया।

वन अधिकारियों के अनुसार आज वन अमले की कार्रवाई में वन क्रमांक 138 में अवैध कटाई का मामला सामने आया। क्षेत्र में अवैध कटाई करते हुए एक गिरोह पकड़ा गया जिसके पास से जिसके पास आयशर ट्रक क्र. एम.पी.28 सी. 9111 एवं बोलेरो वाहन क्र. एम.पी. 50 टी. 0744 ड्राईवर सहित तथा अर्टिगा वाहन क्र. एम.पी. 30 सी. 6976 जप्त कर लिया गया है। गिरोह पर अन्य जगहों पर भी अवैध कटाई के आरोप लगे हैं, अभी आरोपियों से विभागीय पूछताछ की जा रही है।

उपरोक्त कार्यवाही मुख्य वनसंरक्षक सिवनी के मार्गदर्शन में वनमण्डल अधिकारी सुदेश महिवाल, उपसंचालक रजनीश सिंह के नेतृत्व में उपवनमण्डल अधिकारी योगेश कुमार पटेल तथा आशीष पाण्डे (उपवनमण्डल अधिकारी), पीयूष गौतम, ब्रजेश पाण्डे, शुभम बड़ोनिया, भूपेश चौरसिया, (वनक्षेत्रपाल) कृष्णकुमार चौरसिया प्रभारी उपवन क्षेत्रपाल आमागढ़ एवं चारों परिक्षेत्र बरघाट, सिवनी, रूखड़ बफर, घाट कोहका बफर, के वन अमले द्वारा की गई है।

आपके जिले की तमाम महत्वपूर्ण खबरें पाने के लिए हमारी इस वेबसाइट से जुड़े रहे।



Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
टेलीग्राम चैनल व्हाट्सएप ग्रुप